फतेहपुर, जून 15 -- विजयीपुर। क्षेत्र के गोदौरा गांव निवासी एक पुरुष के लिये दो अलग-अलग महिलाएं अपना पति होने का दावा करते हुए आपस में भिड़ गई। मामला थाना पहुंचा जहां दोनों मे कोई महिला युवक को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई। पुलिस ने पुरुष का ही शांतिभंग में चालान कर दिया है। गोदौरा निवासी युवक के मामा के लड़के की 10 साल पहले मौत हो गई थी जिसकी पत्नी युवक के साथ रहने लगी थी जिससे एक पुत्री का जन्म भी हुआ है। शुक्रवार युवक कौशांबी की एक महिला से कोर्ट मैरिज कर उसे घर ले आए। शुक्रवार शाम जब दोनों महिलाओं को मामले का पता चला तब दोनों में विवाद शुरू हो गया। इतना विवाद हुआ कि मामला थाने पहुंच गया जहां नई दुल्हन ने कोर्ट मैरिज के आधार पर अपने को सही पत्नी बताया वहीं पहली महिला ने दस साल से रखने के वास्ते अपना अधिकार बताया इस बात को लेकर दोनों में...