बेगुसराय, जनवरी 14 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो थाना क्षेत्र के शाहपुर के समीप टोला प्लाजा एनएच-31 पर मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक चार चक्का वाहन को रोक लिया। पुलिस ने वाहन से महिला समेत चार बदमाशों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान वाहन से एक पिस्टल, दो मैगजीन, आठ मोबाइल व 16 गोलियां बरामद की। साथ ही पुलिस फॉर्च्यूनर कार को पुलिस ने जब्त की है। पुलिस हत्थे चढ़े बदमाशों में खगड़िया जिले के परबत्ता थाना के मुरादपुर पंचायत निवासी स्व. रामनाथ झा की 43 वर्षीया पत्नी प्रीति झा और उनका 21 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, इसी थाना के विष्णुपुर गांव सरयुग सिंह का 42 वर्षीय पुत्र सुबोध सिंह व उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला थाना के सहजानी दरगाह निवासी स्व. अब्दुल हसन का 50 वर्षीय पुत्र अब्दुल रहीम...