चतरा, नवम्बर 6 -- मयूरहंड प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में एक ओर जहां गरीब व असहाय परिवार वर्षों से आवास योजना के लाभ की आस लगाये बैठे हुए हैं। वहीं पेटादेरी पंचायत अंतर्गत मनहे गांव में एक परिवार को आवास योजना का दोहरा लाभ दे दिया गया है। इसमें संबंधित कर्मियों की संलिप्तता व लापरवाही बताई जा रही है। मनहे गांव निवासी दीपू चौबे की पत्नी सुनीता देवी को आवास योजना का दोहरा लाभ मिला है। वहीं उसी पंचायत में कुछ ऐसे भी परिवार हैं, जिनका मिट्टी का टूटा मकान है। उन्हें एक साल पहले राज्य सरकार के महत्वकांक्षी अबुआ आवास योजना का लाभ मुहैया कराई गयी थी। बावजूद उन्हें इसी वर्ष 2025 में केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी। अबुआ आवास में चालीस व प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुक को तीस हज...