मधुबनी, अगस्त 25 -- घोघरडीहा। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाता ईसीआई - नेट एप के माध्यम से अपने इलाके के मतदान केन्द्र अधिकारी (बीएलओ) से सीधे संपर्क कर सकेंगे। इससे उनकी शिकायतों का त्वरित निष्पादन होगा। चुनाव आयोग के नए मोबाइल एप ईसीआई - नेट में मतदाताओं के लिए कई खास सुविधाएं हैं। खास बात यह है कि इसमें "बुक ए कॉल विद बीएलओ"(अपने बूथ स्तर अधिकारी से कॉल बुक करें) फीचर जोड़ा गया है। इसके जरिए कोई भी मतदाता अपने बीएलओ से सीधे संपर्क कर सकता है और अपने नाम जोड़ने, सुधार करने या किसी भी शिकायत को लेकर बातचीत कर सकता है। चुनाव आयोग द्वारा अधिकारियों को घर घर जाकर पूर्व भरे फॉर्म वितरित एवं संग्रह करने, बूथों के पुनर्गठन, सामाजिक रूप से वंचित समूहों को प्राथमिकता देने तथा राजनीतिक दलों एवं मीडिया के सहयोग से जन-जागरूकता अभिया...