वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 11 -- यूपी के गोरखपुर अपने फर्जी स्टेनो साले और फर्जी गनर के साथ गिरफ्तार करोड़ों की ठगी के आरोपी फर्जी आईएएस की कहानी गजब की है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ललित किशोर ने निजी जिंदगी में भी कई कारनामे किए हैं। उसकी एक पत्नी और चार प्रेमिकाएं हैं। जिसमें तीन गोरखपुर और एक सीतामढ़ी की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि उसकी तीन प्रेमिकाएं गर्भवती हैं। जालसाज इन लाखों रुपये खर्च करता था। सभी को महंगे मोबाइल, ज्वैलरी आदि दिलाता था। जालसाज की असलियत सामने आने के बाद इनमें से ही एक प्रेमिका ने ललित को पकड़वाने में पुलिस की मदद की है। महंगे कपड़े और ब्रांडेड चीजों का शौकीन आरोपी अपने आपको हाई प्रोफाइल अधिकारी दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ता था। इसके होटल का खर्च भी लाखों में होता था। पुलिस की गिरफ्त में आया फर्जी आई...