फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- फतेहपुर। पंचायतों में डुप्लीकेट वोटर हार जीत तय करते है। पंचायतों में एक नाम के कई वोटर मिले। बीएलओं ने सत्यापन में एक लाख से अधिक वोटरो की छटनी की। इस प्रक्रिया में अभी तक 88 हजार सही तो 12 हजार डुप्लीकेट वोटर मिले है। जिनको मतदाता सूची से हटाते हुए आयोग को सूचना भेजी है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए डोर टू डोर पुनरीक्षण समाप्त हो चुका है। मतदाताओं को नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया जारी है। आयोग ने 3.23 लाख संभावित डुप्लीकेट वोटरों की लिस्ट भेजी थी। जिसके सत्यापन के लिए अफसरों के निर्देश पर बीएलओ कर रहे है। विभिन्न ब्लॉकों की पंचायतों में तमाम डुप्लीकेट वोटर पाए गए। एक नाम के तीन, चार वोटर, जिनकी उम्र में अंतर समेत कई गड़बड़ी मिली। बीएलओं ने एक लाख वोटरों का सत्यापन किया। जिसमें 12,052 डुप्लीकेटर ...