पूर्णिया, जनवरी 25 -- केनगर, एक संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर विदेशी शराब की तस्करी कर रहे एक नाबालिग बालक को गिरफ्तार किया। वही दूसरी पुलिस ने बनभाग पुल के समीप तीन झपट्टामार युवक को आधा दर्जन से अधिक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि विदेशी शराब की तस्करी कर रहे एक नाबालिग बालक थाना क्षेत्र के चेथरियापीर गांव का है। जिससे 14.250 लीटर विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गई है। वहीं मोबाइल झपट्टामार तीन युवक जिले के कसवा थानाक्षेत्र के सधुवेली गांव निवासी मो. आइस का 19 वर्षीय पुत्र मो. कुर्बान, मो. नौशाद का 18 वर्षीय पुत्र मो. अजमल और मो. अजामुल का 21 वर्षीय पुत्र मोङ अफजल है। उन्होंने बताया कि तीनों झपट्टा मार युवक से बनभाग पुल के समीप से 6 एंड्रॉयड मोबाइल तथा एक हीरो कंपनी की ब...