सहारनपुर, जून 9 -- सहारनपुर। मोक्षायतन योग संस्थान में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के थीम एक धरती एक योग पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने योग की वैश्विक उपादेयता, शारीरिक से लेकर मानसिक विकारों तक इसके प्रभाव और इसके मूल भारतीय स्वरूप की रक्षा पर विचार रखे। बैठक का शुभारंभ पद्मश्री स्वामी भारत भूषण, हरि ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चौधरी और सचिव नंदकिशोर द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। योग गुरु स्वामी भारत भूषण ने कहा कि योग दिवस का थीम भारत की वैश्विक परिवार की परिकल्पना और मानवता के सम्मुख मुंह बाए खड़ी चुनौतियों के एकमात्र हाल योग की महत्ता को रेखांकित करने वाली है जिससे कि दुनिया योग के बारे में न तो भ्रमित हो और न ही अलग अलग ब्रांड्स में भटके। इस थीम से दुनिया योग के शारीरिक स्वास्थ्य से आगे निकलकर जीवन द...