बलरामपुर, जून 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक देश एक चुनाव अभियान के तहत अभियान चलाकर कार्यशाला, गोष्ठी व प्रस्ताव पारित कराने के साथ-साथ दीवाल लेखन एवं स्टीकर लगाने के कार्य को गति प्रदान की जा रही है। भाजपा क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने रविवार को तुलसीपार्क में दीवार पर एक देश एक चुनाव अभियान के समर्थन में नारे लिखकर एवं वाहनों पर स्टीकर लगाकर अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, मंत्री अवधेश तिवारी तरूण, अंशुमान शुक्ल, जयंत सिंह धर्मू, संदीप उपाध्याय, अभिषेक सिंह, सानू सिंह, महेंद्र पांन्डेय व सौरभ रत्न पांडेय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...