देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। महाराजा अग्रसेन कॉमर्स कॉलेज में मंगलवार को एक राष्ट्र एक चुनाव के संदर्भ में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व इस अभियान के समन्वयक मार्कण्डेय शाही ने पूरे जोर शोर से इस अभियान के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि बार-बार चुनाव की प्रकृति को देश से उबरना होगा। यह देश को दीमक की तरह खराब कर रहा है। आर्थिक, प्रशासनिक, सामाजिक बोझ को बढ़ाने वाली यह बार-बार चुनाव कराने से बेहतर है कि एक साथ पूरे देश में चुनाव कराया जाए। वर्तमान केंद्र सरकार जन भावनाओं की सरकार है इसलिए इसमें जन जन को आवाज भी उठाना चाहिए और सरकार के इस प्रयास में सबकी भागीदारी हो तभी यह काम संभव हो पाएगा। संग...