देवघर, दिसम्बर 18 -- देवघर। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बुधवार को एनडीएमसी हॉल नई दिल्ली में स्वर्ण जयंती राष्ट्रीय सम्मेलन का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। इस दौरान देशभर से आए सैकड़ों कर्मचारी प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, लोकसभा सदस्य जगदंबिका पाल, सांसद नरेश उत्तम पटेल, मल्लू रवि, कामेश्वर किशोर, विपुल राय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी सांसदों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर किया गया। सम्मेलन में बताया गया कि देश के 28 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अपनी 22 हजार 700 से अधिक शाखाओं के माध्यम से लगभग 42 करोड़ ग्रामीण आबादी को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही 13 लाख करोड़ रुपए से अधिक ...