बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- बुलंदशहर। एनसीडी क्लीनिक में विश्व आत्महत्या के अवसर पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रमित कुमार सिंह ने पारिवारिक मेल-जोल बढ़ाने, एक साथ भोजन करने, घर में मोबाइल का उपयोग सीमित करने और परिवार को समय देने पर जोर दिया। डॉ. विवेक गुप्ता ने आत्महत्या के कारणों पर ध्यान केंद्रित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। मनोचिकित्सक डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा आत्महत्या रोकी जा सकती है। यदि हम मिलकर एक-दूसरे की बात सुनें, सहारा दें और समय पर मदद करें तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 14416 पर कॉल कर कोई भी व्यक्ति मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परामर्श और सहायता प्राप्त कर सकता है। डॉ. परवेज आलम ने मधुमेह और उच्च रक्तचाप (डायबिटीज और हाइपरटेंशन) ...