गोरखपुर, अक्टूबर 28 -- पिपराइच (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सोमवार की रात एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि काफी देर तक प्लेटफार्म पर दोनों बातचीत कर रहे थे और जैसे ही ट्रेन आई, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर दोनों पटरी पर कूद गए। उनके शवों के कई टुकड़े हो गए। दोनों में प्रेम संबंध की चर्चा है। हालांकि, युवती के घरवालों ने युवक पर लंबे समय से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, पिपराइच कस्बे की 18 वर्षीय युवती वहीं कपड़े की एक दुकान पर काम करती थी। पास में ही रहने वाले दूसरे वार्ड के सजातीय युवक विश्वकर्मा कुमार से उसकी जान पहचान हो गई थी। वह हैदाराबद में रहकर पेंट पालिश करता था। दीवाली में घर आया था। सोमवार की शाम छह बजे के करीब युवती दुकान से निकल ग...