पीलीभीत, दिसम्बर 20 -- पीलीभीत। जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने जनपद के एक दुकानदार का खाद और पेस्टीसाइड का लाइसेंस निरस्त कर दिया है, जबकि पांच अन्य दुकानों के उर्वरक लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। सभी दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जनपद भर में खाद और पेस्टीसाइड की दुकानों से बिक्री की जा रही है। इसके लिए सभी दुकानदारों को पीओएस मशीन उपलब्ध कराई गई है। मशीन के माध्यम से उत्पाद बिक्री करने के निर्देश है। जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने मेसर्स किसान एग्रो ट्रेडर्स गोरा का उर्वरक और पेस्टीसाइड का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। दुकानदार से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी तरह मेसर्स किसान एग्रो बिलसंडा, न्यू सपन खाद भंडार बिलसंडा, बालाजी फर्टिलाइजर बिलसंडा का लाइसेंस दूसरे जनपद को उर्वरक बिक्री करने पर निलंबित किया गया है। दूसरी ओर गंगवार एग्र...