मधेपुरा, सितम्बर 9 -- मधेपुरा। शहर के राम जानकी मंदिर प्रांगण पथराहा में एक दिवसीय भगैत सम्मेलम संपन्न हो गया। सम्मेलन में कई मंडली के कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। बैतोना के भक्ति लोक भगैत मंडली के मुख्य गायक वासुदेव पंडित ने अपनी गायन से लोगों को मंुग्ध कर दिया। मौके पर रामनाथ यादव, येलो यादव, जोगेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...