हाजीपुर, अगस्त 26 -- पातेपुर । संवाद सूत्र नगर पंचायत स्थित भाजपा कार्यालय के सामने सोमवार को जीविका दीदी का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान ने अंगवस्त्र, बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके एक दिवसीय प्रशिक्षण सह सम्मान समारोह में शामिल हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जीविका दीदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही पसंद करती हैं। जीविका दीदी जिस दिन से अपने हाथों में कमान संभाल लेती है। उस दिन से विकास शुरू हो जाता है। इसका मॉडल जीविका दीदी है। जीविका दीदी, आशा दीदी आदि नाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही देन है। इस मौके पर पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार, जिलाध्यक्ष अजब लाल साह, प्राचार्य राजकिश...