पूर्णिया, मई 27 -- कसबा, एक संवाददाता। किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखाने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा कसबा प्रखंड कृषि कार्यालय सभागार में एक दिवसीय खरीफ कमर्शाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस मौके पर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को धान की उन्नत खेती के साथ-साथ कृषि यांत्रिकरण योजना के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम का उद्घाटन द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के कनीय वैज्ञानिक प्रवीण कुमार के द्वारा धान की उन्नत खेती के बारे में बताया गया। उनके द्वारा उन्नत प्रभेद एवं बीज उपचार की जानकारी दी गई। वहीं कृषि वैज्ञानिक अभिनव कुमार ने फसलों में रोग एवं कीट प्रबंधन से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दिया। जिला कृषि कार्यालय के सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण संजय कुमार के द्वारा कृषि य...