सराईकेला, जनवरी 23 -- सरायकेला,संवाददाता। जिला गव्य विकास कार्यालय प्रांगण में गुरुवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय पशु मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेला का उद्देश्य उन्नत नस्ल के पशुपालन को बढ़ावा देना और किसानों की आय में वृद्धि करना था। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो और सनत आचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान चयनित 11 लाभार्थियों के बीच गायों का वितरण किया गया। अधिकारियों ने कहा कि गायों के वितरण से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि जिले की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो और विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो ने गायों का वितरण लाभार्थियों के बीच किया। प्रदर्शनी के दौरान कृषि और डेयरी विशे...