सिमडेगा, नवम्बर 8 -- केरसई, प्रतिनिधि। जिला आयुष समिति के द्वारा बासेन भेलवाटोली में एक दिवसीय आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं योग पद्धति से स्वस्थ्य जांच किया गया और निःशुल्क दवा वितरण किया गया। शिविर में कुल 107 लोगों का बीपी, सुगर एवं अन्य जांच किया गया। इस अवसर पर आयुष डॉ आशीष उरांव ने बताया कि आधुनिक जीवनशैली से लोगों को तनाव, अनिद्रा ,बीपी, सुगर जैसे समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द संबंधी विकारों में आयुष पद्धति से इलाज कारगर साबित होता है। डॉ उरांव ने ग्रामीणों को पौष्टिक आहार,मानक दिनचर्या, नित्य योग अभ्यास एवं प्राणायाम के संबंध में जानकारी दी। शिविर में योग शिक्षक घनश्याम राम ने आसन, प्राणायाम के विधियों बताई। शिविर के आयोजन में देवनारायण, अंजनी आदि ने म...