जामताड़ा, जून 13 -- जामताड़ा। मनरेगा के बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत शुक्रवार को जामताड़ा सदर प्रखंड परिसर में प्रखंड स्तर पर एक दिवसीय आम उत्सव-सह-बागवानी मेला का आयोजन किया गया। मौके पर सीओ अबिश्वर मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया गया। वहीं कृषि विभाग,जेएसएलपीएस की दीदियों, एनजीओ एवं नर्सरी की ओर से विभिन्न प्रजाति के आम एवं आम से उत्पादित सम्मान का स्टॉल लगाया गया था। मौके पर सीओ ने कहा कि बिरसा हरित क्रांति से किसान अपनी बंजर पड़ी जमीन में आम की बागवानी कर आत्मनिर्भर बन रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...