नई दिल्ली, अगस्त 18 -- भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) एक ही दिन में दो धमाके करने जा रहा है। बीसीसीआई मंगलवार को पुरुष एशिया कप 2025 और महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगा। दोनों टीमों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी, जिनका समय अलग-अलग है। एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होगा। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं, महिला वर्ल्ड कप 30 सितंबर से भारतीय सरजमीं पर आयोजित होगा। पुरुष एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए सीनियर सेलेक्शन कमेटी की 19 अगस्त को मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक होगी। सेलेक्शन मीटिंग के बाद दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के मौजूद रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि टीम का चयन आम उम्मीदों से हट...