नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- दिल्ली में प्रदूषण पर चोट जारी है। पीयूसी नहीं होने के कारण एक दिन में 2800 गाड़ियों को पेट्रोल पंप से लौटा दिया गया। इन गाड़ियों को ईंधन नहीं दिया गया। इसके अलावा पीयूसी के बिना चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 3746 वाहनों के चालान काटे गए। परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में चलाए जा रहे 'नो पीयूसी, नो फ्यूल' अभियान के पहले दिन गुरुवार को वैध प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र नहीं रखने वाले लगभग 2800 वाहनों को ईंधन देने से इनकार कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि विभाग द्वारा तीन इंफोर्समेंट टीमें तैनात की गई हैं जो प्रमुख स्थानों पर पुलिस कर्मियों के साथ पेट्रोल पंपों पर जांच कर रहे हैं। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे से शुक्रवार सुबह 6 बजे के बीच लगभग 2800...