श्रावस्ती, अगस्त 28 -- जमुनहा, संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लोगों को फायलेरिया की दवा खिलाई जा रही है। साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गुरुवार को एक दिन में करीब 14 हजार स्कूली बच्चों को फायलेरिया की दवा खिलाई गई। जमुनहा विकास क्षेत्र के सभी प्राथमिक, जूनियर व इंटर कॉलेजों में विद्यार्थियों को गुरुवार को कृमि व फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने विद्यालयों में जाकर अध्यापकों की मौजूदगी में बच्चों को दवा खिलाई। इस दौरान बच्चों को बताया गया कि नियमित रूप से दवा खाने से न केवल कृमि से बचाव होता है बल्कि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से भी सुरक्षा मिलती है। वहीं अधिकारियों ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए बच्चों को दवा खिलाना अहम कदम है। साथ ही अभिभावकों से भी अपील की गई ...