सीवान, जनवरी 8 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित कई ट्रेनों के अपने नीयत समय से देरी से चलने व कई के निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है। ठंड के इस मौसम में यात्री ट्रेनों के इंतजार में घंटों प्लेटफार्म पर बिता रहे हैं जबकि कई अपनी यात्रा कैंसिल कर रहे हैं। ट्रेनों की लेटलतिफी बुधवार को भी जारी रहा। हद तो तब हो गयी जब नई दिल्ली से चलकर बरौनी को जाने वाली ट्रेन नंबर 02564 एक दिन बाद सीवान जंक्शन पहुंची। बताया गया कि इस ट्रेन को मंगलवार की सुबह 9 बजे प्लेटफार्म पर पहुंचना था लेकिन यह ट्रेन बुधवार की शाम 3.56 बजे प्लेटफार्म पर पहुंची और करीब 7 मिनट तक रूकने के बाद यात्रियों को लेकर अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई। कुछ ऐसा ही हाल बरौनी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 02563 का भी रहा। यह ट्रेन अपने नीयत समय से क...