बगहा, जनवरी 4 -- बेतिया/चनपटिया, हिसं/नसं। मृत रामकली देवी के पुत्र अवधेश महतो ने बताया कि एक दिन पहले शनिवार की शाम को भी जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था। अवधेश के भाई मुन्ना महतो अपने घर के छत पर दीवार निर्माण करा रहे थे। इस दौरान महातम यादव एवं उसके परिवारवालों ने निर्माण कार्य रोकने को कहा। उस वक्त मुन्ना महतो किसी काम से कुमारबाग गए थे। शाम में घर पहुंचा तो उसने मापी के बाद कार्य शुरू करने को कहा। मुन्ना महतो ने बताया कि रविवार की सुबह वह मापी की बात करने घर से निकलकर गांव के सरपंच के पास जा रहा था। उसी बीच महातम यादव ने उसके दरवाजे पर ईंट गिराकर खूंटा गाड़ने लगे। जानकारी मिलने पर उसने मौके पर पहुंच महातम यादव को ऐसा करने से मना किया। उसने कहा कि जब नापी की बात है तो नापी हो जाने दीजिए, उसके बाद देखा जाएगा। महातम को उसने रोकने का प्रयास किया...