सुरेंद्रनगर, अक्टूबर 31 -- आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यदि एक दिन के लिए पुलिस हटा दी जाए तो गुजरात में भाजपावालों को किसान दौड़ा-दौड़ाकर मारेंगे और जीना हराम कर देंगे। गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में 'किसान महापंचायत' को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने भाजपा पर तीखे हमले किए और कहा कि इस पार्टी को घमंड हो गया है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने बहुत मलाई खा ली है, अब इन्हें लूटने नहीं देंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों में भाजपा के खिलाफ बहुत गुस्सा है और यदि एक दिन के लिए पुलिस हटा ली जाए तो उनका जीना हराम कर दिया जाएगा। दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, '30 साल से खेरुतों (किसानों) ने भाजपा को वोट दिया, भर-भरकर वोट दिया। 30 साल से आपने इसलिए वोट दिया कि हमारे बच्चों को जेल भेजेंगे ये लोग। आज इनको अहंक...