मेरठ, अक्टूबर 5 -- मेरठ। मिशन शक्ति अभियान फेस पांच के तहत शनिवार को 12वीं की छात्रा प्रिया कुमारी को सिविल लाइन थाने में एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। प्रिया ने थानेदार की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का मिनटों में समाधान भी कर दिया। इस अनुभव को जीवन का सबसे बेहतरीन बताते हुए प्रिया ने देश सेवा की शपथ ली। मिशन शक्ति अभियान फेस पांच के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से छात्राओं को एक दिन के लिए विभिन्न विभागों की कमान सौंपते हुए उन्हें शासन-प्रशासन की कार्यशैली से अवगत कराया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत शनिवार को साकेत स्थित हावर्ड प्लेस्टेड इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा प्रिया कुमारी को सिविल लाइन थाने का एक दिन का प्रभारी नियुक्त किया गया। सिविल लाइन इंस्पेक्टर सौरभ शुक्ला ने प्रिया को ...