हापुड़, अक्टूबर 8 -- हापुड़। मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिस प्रशासन की ओर से विभिन्न प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल की कक्षा 8वीं की छात्रा को एक दिन का बाबूगढ़ थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। इस दौरान उन्होंने थाने में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और थाने के रजिस्टरों की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को महिलाओं और बालिकाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। राधिका पुत्री वीरेंद्र जोकि ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में कक्षा 8वीं की छात्रा हैं। मंगलवार को उन्हें मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक दिन का बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। इस दौरान बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठाया। जिसके बाद उन्होंने थाने में मौजूद फरियादियों की समस्याओं ...