बांदा, अक्टूबर 11 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता मिशन शक्ति योजना के अन्तर्गत जीआईसी मटौंध की कक्षा 10 वीं की छात्रा शिफा को एक दिन का जिला कृषि अधिकारी बनाया गया। उन्होंने कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर बुद्धराज सिंह, अपर जिला कृषि अधिकारी, राजेश कुमार, वरिष्ठ सहायक,शरदलता, वरिष्ठ सहायक, प्रदीप कुमार, कनिष्ठ सहायक से कार्यों की जानकारी की। उन्होंने उर्वरक की उपलब्धता, वितरण एवं अवशेष की समीक्षा की। उर्वरक वितरण में आ रही समस्याओं दूर करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए। शिफा ने बताया कि स्नातक के बाद सिविल सेवा में आना उनका सपना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...