गिरडीह, अगस्त 24 -- बगोदर, प्रतिनिधि। देवघर जिले के सारठ प्रखंड अंतर्गत पथरडा के रहनेवाले युवक ने अपनी मेहनत के बल शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सफलता हासिल कर रहा है। युवक प्रभाष रंजन पिछले एक दशक से बगोदर में रहकर सफलता हासिल कर रहा है। प्रशिक्षु छात्र से लेकर लिपिक और फिर सहायक अध्यापक के रूप में उन्होंने सफलता पाई है। सनद रहे कि 2014 में वह बगोदर आया और फिर बगोदर स्थित आरकेभी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सत्र 2012- 13 के लिए बीएड में नामांकन कराया। इसमें सफलता हासिल करने के बाद वह इसी कॉलेज में 2014 में लिपिक के रूप में नियुक्त हुए। इसके बाद 2017 में इसी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए और अपनी सेवा दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आगे की डिग्री के लिए पढ़ाई और प्रयास जारी रखा। इस बीच हाल के दिनों में यूजीसी नेट में सफलता हासिल की ...