बदायूं, दिसम्बर 20 -- बदायूं। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 10 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश पाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर अतुल कुमार, निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न युद्धों और ऑपरेशनों में शहीद हुए सैनिकों को याद किया गया। अतिथियों द्वारा जनपद की 12 वीर नारियों, पांच द्वितीय विश्व युद्ध पेंशनर्स की विधवाओं तथा दो नॉन-पेंशनर्स विधवाओं को शॉल और चेक भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में स्पर्श, ईसीएचएस, पूर्व सैनिक निगम बरेली, बैंक और रोजगार कैंप के स्टॉल लगाए गए थे। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नेत्र और दंत चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। जहाँ...