मथुरा, दिसम्बर 30 -- 31 दिसंबर की रात पार्टियों और आयोजनों में शराब परोसने के लिए आबकारी विभाग में बड़ी संख्या में आवेदन पहुंच रहे हैं। अब तक एक दर्जन से अधिक ऑकेजनल बार के लाइसेंस के लिए आवेदन आ चुके हैं। 31 दिसंबर तक यह संख्या और बढ़ने की संभावना है। जिला आबकारी अधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि बिना लाइसेंस शराब परोसने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। लाइसेंस जारी करने से पहले जांच की जा रही है कि कंजेस्टेड एरिया में पार्टी के लिए लाइसेंस तो नहीं लिया जा रहा है। खुली जगह पर बिना फायर सेफ्टी के लाइसेंस जारी होंगे, लेकिन होटल, क्लब में आयोजकों को फायर सेफ्टी इंतजाम, अग्निशमन यंत्र, इमरजेंसी निकास और भीड़ प्रबंधन की जानकारी देनी है। ऑकेजनल लाइसेंस केवल निर्धारित समय और स्थान के लिए ही मान्य होगा। तय समय से अधिक शराब परोसने या नियमों का उल्लंघ...