गढ़वा, दिसम्बर 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रविवार को जन सहभागी केंद्र के तत्वाधान में नाबार्ड के सहयोग से मांगरदाहा जलछाजन परियोजना के अंतर्गत सूअरजंगा गांव में एक दर्जन ग्रामीणों के बीच 48 बकरी/ बकरा (प्रत्येक ग्रामीण को तीन बकरी व एक बकरा) का वितरण किया गया। मौके पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक पदाधिकारी डीटी लुगून ने कहा कि नाबार्ड प्रत्येक घर का विकास व खुशहाली लाने के लिए काम करती है। पानी बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है। इसीलिए नाबार्ड कम से कम पैसा में पानी बचाने के लिए जलछाजन का कार्य करती है। जिले के डंडई प्रखंड में मंगरदाहा जलछाजन परियोजना के अंतर्गत सात गांव में टीसीबी, मेड़बंदी, बांध, तालाब, वृक्षारोपण के अलावे असहाय व कमजोर तबके को आगे बढ़ाने के लिए कृषि से जुड़ा हुआ बकरी पालन, मुर्गी पालन, सुकर पालन को बढ़ावा देती है। जन सहभागी कें...