अमरोहा, दिसम्बर 20 -- जिले में सर्दी लगातार तेवर दिखा रही है। शनिवार को तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया। सुबह से ही सर्द हवाओं ने लोगों को कंपकंपी छुड़ा दी। घना कोहरा और ठंडी हवा के चलते जनजीवन खासा प्रभावित रहा। स्कूली बच्चे भी ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। शनिवार सुबह के समय घना कोहरा छाने से दृश्यता कम रही। हाईवे और मुख्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। स्कूल जाने वाले बच्चों और कामकाज पर निकलने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। धूप न निकलने से ठंड बनी रही, जिससे लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर दिखे। ठंड बढ़ने का सीधा असर बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भी नजर आया। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग अलाव और हीटर का सहारा लेते दिखाई दिए। गर्म कपड़ों की मांग बढ़ने से दुकानों पर भीड़...