नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- वोक्सवैगन इंडिया ने अक्टूबर के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी इस महीने अपनी जिस कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है उसमें टाइगुन भी शामिल है। इस SUV पर इस महीने 2 लाख रुपए तक बचाने का मौका है। इस SUV के बेस कम्फर्टलाइन 1.0-लीटर पेट्रोल-मैनुअल वैरिएंट के लिए 10.58 लाख रुपए और हाईलाइन ट्रिम्स (केवल MY2024) के लिए 11.93-12.95 लाख रुपए की विशेष पेशकश कीमतों पर उपलब्ध है। अन्य सभी MY2024 टाइगुन 1.0 TSI वैरिएंट पर 2 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है, जिसमें टॉपलाइन MT मॉडल पर सबसे ज़्यादा छूट मिल रही है। MY2025 यूनिट के केवल टाइगुन हाईलाइन प्लस और टॉपलाइन ट्रिम्स पर 1 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है। टाइगुन 1.5 TSI GT प्लस मॉडल लाइन की बात करें तो, MY2024 और MY2025 क्रोम वैरिएंट पर ...