नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- BSNL और Vi (वोडाफोन-आइडिया) इन दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों के पास अपने ग्राहकों के लिए ढेर सारे प्रीपेड प्लान्स हैं। आज हम इन दोनों कंपनियों के एक ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत तो एक समान है, लेकिन इनमें मिलने वाले बेनिफिट्स में काफी बड़ा अंतर है। दरअसल, इन दोनों ही कंपनियों के पास 2399 रुपये का प्रीपेड प्लान है, लेकिन दोनों कंपनियां अलग-अलग तरह के बेनिफिट्स दे रही है। एक कंपनी तो डबल वैलिडिटी दे रही है। चलिए डिटेल में जानते हैं इन प्लान्स में ग्राहकों को क्या-क्या मिलता है...BSNL का 2399 रुपये का प्लान बीएसएनएल का 2399 रुपये का प्लान पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 2GB डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। यानी इस प्लान में...