भदोही, दिसम्बर 26 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सूबे के गोरखपुर और झूंसी के बीच दो जोड़ी माघ मेला गाड़ियां रेलवे चलाएगा। उक्त गाड़ियां ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। गाड़ियों का संचालन नए साल के पहले दिन यानि एक जनवरी से होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि झूंसी-गोरखपुर माघ मेला आरक्षित पहली विशेष गाड़ी का संचालन एक, तीन, 13, 15, 16, 18, 21, 23, 30 जनवरी को होगा। जबकि दूसरी गाड़ी का एक, 13 एवं 15 फरवरी तथ दो, चार 14, 16, 17, 19, 22, 24, 31 जनवरी एवं दो 14 एवं 16 फरवरी तक चलेंगी। उक्त गाड़ी गोरखपुर से 21.30 बजे प्रस्थान कर चौरी चौरा से 22.10 बजे, गौरी बाजार से 22.26 बजे, देवरिया सदर से 23.00 बजे, भटनी से 23.28 बजे, सलेमपुर से 23.50 बजे। दूसरे दिन बेलथरा रोड से सवा 12 बजे बजे, मऊ से सवा एक बजे, औं...