कानपुर, दिसम्बर 29 -- पुखरायां। स्थानीय प्रेमा कटियार शिक्षण संस्थान में भाजपा के पूर्व विधायक विनोद कटियार के जन्मदिन पर 1 जनवरी को सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पूर्व विधायक के माता की प्रतिमा का अनावरण करेगें। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्था परखी। वहीं वह मैथा और राजपुर में भी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगें। प्रेमा कटियार शिक्षण संस्थान में सोमवार को एसडीएम देवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार सूर्य प्रकाश, सीओ संजय वर्मा, कोतवाल अमरेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर पूर्व विधायक विनोद कटियार के जन्मदिन पर 1 जनवरी गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ पूर्व विधायक से कार्यक्रम को लेकर जानकारी की। उन्होंने बताया कि...