बलिया, सितम्बर 1 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने सोमवार को पीएचसी बेरूआरबारी में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अस्पतालों में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को कहीं भटकना न पड़े। इसी क्रम में इस यूनिट को स्थापित किया गया है। कहा कि विधानसभा में बाढ़ से प्रभावित गांव को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य कराए गए हैं। आठ बड़े ठोकर और 18 डैम्पनर बनाए गए हैं। इससे कम से कम 50 गांवों को सुरक्षित करने में सफलता मिली है। हर ग्राम पंचायत में सड़कों की जाल बिछाया जा रहा है। ग्राम सभाओं को मुख्य मार्गो से जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। स्वास्थ्य के मामले भी इस क्षेत्र में व्यापक स्त...