नई दिल्ली, अगस्त 24 -- बीते दिनों GKB Ophthalmics की एनुअल जनरल मीटिंग एक बॉलीवुड ड्रामा जैसा हो गया। एक निवेशक जिसके पास 80 रुपये की कीमत का शेयर था। वह GKB Ophthalmics के डायरेक्टर पर फट गया। इस मीटिंग का वीडियो वायरल हो गया। जिसके निवेशक ने बोर्ड और कंपनी की लीडरशिप को जमकर खरी-खोटी सुनाई। निवेशक अभिषेक कालरा ने कंपनी की लीडरशिप पर कई सवाल दागे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। जो कंपनी का संचालन ठीक से नहीं कर सकते। अभिषेक यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि आपकी शवयात्रा में 10 शेयरहोल्डर्स भी नहीं आएंगे। इस पूरे वायरल वीडियो पर अब दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कॉरपोरेट्स बोर्ड को एक छोटे निवेशक कम ना समझने की हिदायत दी है। यह भी पढ़ें- इस हफ्ते खुल रहे हैं 10 कंपनियों के IPO, फटाफट चेक...