लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- शहर के मोहल्ला कुम्हारन टोला में चोरों ने एक मकान से लाखों पर हाथ साफ कर दिया। चोर लाकर तोड़कर 10 हजार रुपये की नगदी समेत लाखों के जेवरात उठा ले गए। चोरों ने मोहल्ला कुम्हारन टोला में किराए के मकान में रह रहे ग्राम बेलाबोझी निवासी पंकज वर्मा के घर दाखिल होकर घटना को अंजाम दिया। बताते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उनके यहां झांकी देखने के लिए मेहमान आए थे। दरवाजे खुले थे इसी बीच किसी समय चोरों ने अंदर प्रवेश कर लिया और जब मेहमान चले गए सभी लोग सो गए तब घटना को अंजाम दिया। चोर उनके घर से लाखों के जेवरात उठा ले गए। गृह स्वामी जब रात को लघु शंका को उठे तो दरवाजा खुला देख दंग रह गए। अंदर जाकर देखा तो सामान गया था। तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआइन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...