श्रावस्ती, सितम्बर 15 -- जमुनहा। चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर पार कर ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंदवा टिकुइया के मजरा टिकुइया गांव निवासी शब्बीर पुत्र इदरीस ने मल्हीपुर थाने में तहरीर दी है। बताया कि रविवार रात दो चोर उसके घर में घुस गए और चांदी का चार पायजेब, चार सोने की नथुनी, चांदी की बिछिया आदि चुरा ले गए। पीड़ित ने पुलिस से मामला दर्ज कर चोरी हुए माल को बरामद कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...