लखनऊ, नवम्बर 4 -- ब्लड कैंसर से पीड़ित मरीजों को इलाज पर आने वाले अत्यधिक खर्च को लेकर बहुत फिक्र करने की जरूरत नहीं है। इलाज के दौरान बहुत सारी दवाएं नहीं खानी होंगी। सिर्फ एक गोली रोज खाकर रक्त कैंसर से पीड़ित मरीज सामान्य जीवन जी सकते हैं। यह जानकारी केजीएमयू हिमैटोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसपी वर्मा ने दी। वह मंगलवार को केजीएमयू के ब्राउन हॉल में इंडियन सोसाइटी ऑफ हीमेटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन (आईएसएचबीटी) के 66वें वार्षिक सम्मेलन की प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। डॉ. एसपी वर्मा ने बताया कि ब्लड कैंसर के इलाज में काफी तरक्की हुई। आधुनिक जांचें और नई दवाओं ने इलाज की राह आसान कर दी है। मरीज ब्लड प्रेशर व डायबिटीज की तरह दवा खाकर सामान्य जीवन जी सकता है। उन्होंने बताया कि क्रॉनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया (सीएमएस) या क्रॉनिक माइलोजेनस ...