हाथरस, सितम्बर 17 -- संगीत सम्मेलन का अपना ही क्रेज मेला श्री दाऊजी महाराज में है। बुधवार यानी आज मेला का समापन होगा। इस दौरान रात में मेला पांडाल में संगीत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजकों ने बताया कि वालीवुड के अलावा रॉक स्टार मासूम शर्मा प्रस्तुति देंगे। मेला पांडाल में रात को संगीत सम्मेलन का आयोजन होगा। संगीत सम्मेलन को लेकर पिछले कई दिनों से श्रौता इंतजार कर रहे थे। अलीगढ़ रोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट में कार्यक्रम संयोजक सौरभ शर्मा,सह संयोजक अभिषेक शर्मा आदि ने जानकारी दी कि संगीत सम्मेलन में द सुपर रॉक स्टार मासूम शर्मा अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। एक खटोला जेल के भीतर सहित कई गानों पर प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा चिलम के सुट्टे पर वैशाली चौधरी व कुलदीप कौशिक पिस्टल से मंहगा तेरा लहंगा की प्रस्तुति होगी। इसक...