मधुबनी, दिसम्बर 22 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। बहती रही खून धार, लगातार मारता रहा चाकू।‌ रविवार रात शहर के लहेरियागंज भगत सिंह कॉलोनी मुशहरी टोला में ऐसा ही हृदयविदारक घटना घटी। बैखौफ व सनकी बदमाशों ने एक के बाद दूसरे तीसरे कुल पांच लोगों को चाकू घोंप दिया। चाकू से दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। लोग जैसे-जैसे बचाने आ रहे थे, बदमाश उसे चाकू मार कर भागता निकल गया। जब यह घटना घटी तो मोहल्ले में अधिकांश लोग घर के अंदर थे। कई लोग सो रहे थे। पेट में चाकू लगने से दीपक के पेट का अधिकांश हिस्सा सड़क पर ही बाहर निकल आया था। रामबाबू सदैव सड़क पर तड़प रहा था। दीपक सदाय के पिता लालबाबू सदाय के पेट से खून का फब्बारा चल रहा था। राम शंकर सदाय एवं विनोद महासेठ के शरीर से भी खून निकल रहा था। जख्मियों का हालत देख कर लोग कुछ देर के लिए बदहवास हो गए। कुछ लोग...