सोनभद्र, दिसम्बर 22 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। हाथीनाला थाने से कुछ दूरी पर वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह कोहरे के कारण एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकरा गई। इससे एक ट्रक चालक घायल हो गया। तीन वाहन रेणुकूट से चोपन की तरफ आ रहे थे। हाथीनाला थाने से कुछ दूरी पर वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर सोमवार सुबह लगभग दस बजे रेणुकूट की ओर से आ रहे ट्रक की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। घने कोहरे के कारण रेणुकूट की तरफ से आ रहे डीसीएम और पिकअप को वाहन नजर नहीं आए और वे भी उन्हीं वाहनों से जाकर टकरा गई। इस तरह एक के बाद एक चार वाहनों के टकराने से सभी क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हाथीनाला पुलिस वाहनों को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया। इ...