हरिद्वार, अगस्त 24 -- नगर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की कार से एक किलो 28 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया है। सोमवार देर शाम कोतवाली नगर पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने एचआरडीए मैदान के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कार में बैठे आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी की पहचान सुखदेव पुत्र वीरेंद्र निवासी निजमुला, थाना गोपेश्वर, जिला चमोली के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...