मधुबनी, जनवरी 20 -- लौकही,निज संवाददाता। एसएसबी जवानों ने मंगलवार को बलुआ बैरियर के निकट एक किलो गांजा के साथ तीन धंधेबाज को पकड़ लिया। तीनों एक हीं बाइक पर सवार होकर जा रहा था। धराये में रामपुर गांव के प्रेम कुमार,अजीत कुमार तथा नीतीश कुमार शामिल है। एसएसबी ने गांजा व तीनों धंधेबाज को आवश्यक कार्रवाई के लिए लौकहा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...