मोतिहारी, सितम्बर 17 -- मधुबन,निसं। मधुबन नगर पंचायत बनने से मधुबन की चिर-प्रतिक्षित मांग पूरी होने वाली है। नगर विकास व आवास विभाग के संयुक्त सचिव राजीव शंकर ने मधुबन गांधी नगर से सिनेमा हॉल रोड होते हुए मलंग चौक तक कवर के साथ आरसीसी नाला निर्माण की स्वीकृति दे दी है। इसकी जानकारी देते हुए विधायक राणा रंधीर सिंह ने बताया कि इसके लिए 1 करोड़ 4 लाख 30 हजार रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। इस नाला के बन जाने से इस रोड के दुकानदारों व निवासियों को जल जमाव की समस्या से निजात मिल जाएगा। बताते हैं कि हल्की बरसात में भी यह सड़क जल जमाव की पीड़ा झेलने लगती है। इससे असवागमन प्रभावित हो जाता है। कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। बताया जाता है कि यह सड़क टूटकर बिखर चुकी है। सड़क पर पानी जमा हो जाने से यह पता ही नहीं चलता है कि गड्ढ़ा के बीच सड़क ह...