मेरठ, अगस्त 26 -- यूपी के मेरठ में सर्राफ कारोबारियों का करीब एक करोड़ 30 लाख रुपये कीमत का सोना लेकर कारीगर जीजा-साले फरार हो गए। दोनों की दुकान और मकान पर ताला लटका मिला। इस मामले में देहली गेट पुलिस को पीड़ित कारोबारियों ने तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। एसएसपी ने एक टीम को इसी काम पर लगाया है। अमित रस्तोगी की देहली गेट सर्राफा बाजार में स्वराज ज्वैलर्स नाम से ज्वैलरी का शोरूम है। अमित रस्तोगी की ओर से देहली गेट थाने में एक तहरीर सोमवार दोपहर को दी गई। बताया गया कि उन्होंने 442 ग्राम सोना जेवरात बनाने के लिए 19 अगस्त को धीरज राज लोधी और उसके साले आकाश लोधी को दिया था। इनकी दुकान देहली गेट के लाला का बाजार में अपर्णा मार्केट में है और आवास ब्रह्मपुरी में गौरीपुरा शक्ति प्रिंटिंग प्रेस के पीछे है। बताया कि 24 अग...